अब लंदन में भी अयोध्या में होने वाली श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की धूम होगी। लंदन में भी श्रीराम के जयकारे गूंजेंगे और वहां के मंदिर में भजन-कीर्तन होंगे। इस्ट लंदन के राधा-कृष्ण मंदिर में भी भजन कीर्तन होंगे।

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर पूरे देशभर में जश्न की तैयारी की जा रही है। हर किसी का चेहरा खिला हुआ है तो अपने-अपने स्तर पर आयोजन की तैयारी में जुटा है। वहीं अब श्री राम प्रतिमा प्रतिष्ठा की धूम लंदन में भी होगी, जहां न केवल भजन कीर्तन होंगे बल्कि श्रीराम के जयकारे भी गूंजेंगे। यहां तक कि अयोध्या से धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे अक्षत लंदन में भी वितरित किए जाएंगे। श्रीराम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य तरीके से मनाने के लिए ईस्ट लंदन के स्ट्रेटफोर्ड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में करीब 20 दिनों से विशेष तैयारी की जा रही है। वर्ष 1973 से स्थाणेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े रहे पंडित जयपाल शास्त्री पिछले दो साल से लंदन के राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी है, जो 10 जनवरी को ही लंदन से कुरुक्षेत्र आए थे। बुधवार को उन्हें विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए अक्षत भेंट किए।