कुरुक्षेत्र। अयोध्या के मंदिर में श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है और पूरे देश की इस पर निगाहें टिकी हुईं है। गली हो या घर, मंदिर हो या बाजार, अब सब कुछ श्रीराममयी होने लगा है। धर्मनगरी में इस आयोजन को लेकर खास तैयारी की जा रही है, जिसके चलते न केवल पिछले 10 दिनों से श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं बल्कि हर गली को अयोध्या व हर मंदिर को श्रीराम मंदिर का रूप दिया जाने लगा है। जहां अभी तक जिले के 270 से अधिक मंदिरों को श्रीराम मंदिर का रूप दिए जाने पर सहमति बन चुकी है तो वहीं करीब 50 मंदिरों में एलईडी लगाकर अयोध्या से श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया जाएगा। 10 लाख से ज्यादा दीयों से धर्मनगरी जगमग होगी। मंदिरों को भव्य तरीके से सजाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसके चलते 100 मंदिरों में कलश स्थापित किए जाने हैं। इनमें से करीब 60 मंदिरों में कलश स्थापित किए जा चुके हैं। जिले में करीब 750 मंदिर माने जा रहे हैं और विहिप व अन्य संगठनों के पास लगातार मंदिरों में आयोजन को लेकर संपर्क साधा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand