श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भातपूजन से आय की वृद्धि हुई है। साल 2023 में भातपूजन, गुलाल पूजन, पंचामृत और अंगारक शांति ग्रहण दोष से 69,06,400 की आय हुई है।

Angareshwar Mahadev Temple Ujjain Income increased of more than 69 lakhs in 2023

उज्जैन के भगवान अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर होने वाली भातपूजन और अन्य आय में लगातार वृद्धि होने लगी है। श्री अंगारेश्वर मंदिर पर व्यवस्था से मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु व यजमानों को संपूर्ण व्यवस्था के साथ भातपूजन एवं अन्य पूजन होने लगी।                                    इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी एवं अध्यक्ष के सक्षम नेतृत्व तथा तहसीलदा व सचिव अंगारेश्वर महादेव मंदिर ग्राम कमेड तहसील घटिया के कुशल मार्गदर्शन में एक जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक रुपये 56,34,550 (छप्पन लाख चौतीस हजार पांच सौ पचास रुपये) की आय मंदिर को हुई। इसी प्रकार एक जनवरी से दिसंबर 2023 में रुपये 69,06,400 (उनसत्तर लाख छह हजार चार सौ रुपये) की आय मंदिर को प्राप्त हुई। साल 2022 की तुलना में 2023 में भातपूजन व अन्य पूजन जैसे गुलाल पूजन, पंचामृत, अंगारक शांति ग्रहण दोष आदि पूजनों से होने वाली आय में काफी वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand