भाजपा की ओर से काशी से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों को अयोध्या लाए जाने से पहले परिचय पत्र जारी किया जाएगा। भक्तों को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना किया जाएगा। भक्तों को सिर्फ वाहन ही नहीं, रहने व खाने की सुविधा भी संगठन की ओर से की जाएगी।

BJP will provide Ram devotees of Varanasi darshan of Ram Lalla

प्रभु श्रीराम की भक्ति में रमकर भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की सरयू में गोता लगाने की तैयारी में है। जनता से सीधे जुड़ाव के लिए भाजपा प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रत्येक बूथ के पांच राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी। हर स्टेशन से गुजरने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे और यहां से रवाना होने से पहले उन्हें परिचय पत्र भी जारी किया जाएगा। 25 जनवरी से 25 मार्च तक यह अभियान व्यापक तौर पर चलाया जाएगा। भाजपा की ओर से काशी से अयोध्या जाने वाले भक्तों को सिर्फ वाहन ही नहीं, रहने व खाने की सुविधा भी संगठन की ओर से की जाएगी। हर बूथ से अधिकतम पांच लोगों का चयन होगा। धर्मयात्रा से पूर्व ही रामभक्तों का पंजीयन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी बूथ कमेटी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand