गोरखपुर। नगर निगम प्रवर्तन दल की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रस्थान वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाया गया। गोरखनाथ मंदिर से लेकर एयरपोर्ट तक रास्ते के दोनों तरफ गलत तरीके से लगे ठेला और दुकानों को हटाया गया। मंगलवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन पर अभियान चलाकर भिन्न-भिन्न जगहों पर कार्रवाई की गई। असुरन चौराहा, पैडलेगंज, कंकर बाबा मजार तक अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन में सामान देने वालों को पकड़ा गया। इसका वजन 8 किलो से अधिक था। जिसकी जुर्माना राशि 6,600 रुपये वसूला गया। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निगम के दुकान के ऊपर अवैध तरीके से लगे हुए टीन शेड को हटाने के निर्देश दिए गए। 2 दिनों में ये कब्जा नहीं हटा तो प्रवर्तन दल कार्रवाई करेगा।