गोरखपुर। मकर संक्रांति के दूसरे दिन मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद मेले का आनंद लिया। ठंड के बावजूद मेले को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। मकर संक्रांति के दिन देश नहीं, विदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं, लेकिन स्थानीय लोग महीने भर यहां आकर जब जिसे मौका मिला खिचड़ी चढ़ाते हैं। मंगलवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। बाबा को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने के बाद मेला ग्राउंड पहुंचे। बच्चों और युवाओं ने मेले में लगे झूलों का लुत्फ उठाया फिर दुकानों पर पहुंचे और लजीज व्यंजनों का जायका लिया।