उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने आया दिल्ली का एक परिवार यहां की व्यवस्थाओं से काफी खुश हुआ। बताया जा रहा है कि व्यवस्थाएं उन्हें इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने बाबा महाकाल के श्री चरणों में 2 लाख 50 हजार का चेक एवं 51 हजार रुपये नगद के सम्मान में अर्पण किया है।

Devotees happy with the arrangements of Mahakal temple donated lakhs of rupees

विश्व प्रसिद्ध शिव महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु यहां की व्यवस्थाओं की न सिर्फ मुक्त कंठ प्रशंसा कर रहे हैं, बल्कि यह व्यवस्थाएं और भी बेहतर बनी रहे, इसीलिए दान भी कर रहे है। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरोज बाला निवासी दिल्ली परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। जहां श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाएं उन्हें इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने बाबा महाकाल के श्री चरणों में 2 लाख 50 हजार का चेक एवं 51 हजार रुपये नगद डॉ. वासवदत्ता देवा जैन निवासी दिल्ली के सम्मान में अर्पण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand