अयोध्या। भाजपा की राम दर्शन यात्रा के माध्यम से देशभर से आने वाले भक्तों के ठहरने के लिए जर्मन हैंगर टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। इसमें रोजाना 25 हजार लोग ठहर सकेंगे। इनके रहने, खाने, पीने के साथ कई तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भाजपा की राम दर्शन यात्रा शुरू होगी। इसके माध्यम से विभिन्न प्रदेशों से रोज 20 से 25 हजार रामभक्त अयोध्या आएंगे। इनके ठहरने के लिए बूथ नंवर चार के पास आवास विकास परिषद की ओर से अधिग्रहित की गई भूमि पर विशाल टेंट सिटी बनवाई जाएगी। इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन के बाद टेंट सिटी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसे 10 दिन की निर्धारित अवधि में तैयार किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।