अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था लगातार कड़ी की जा रही है। किसी प्रकार तरह की उदंडता को रोकने के लिए हजारों कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Ayodhya: Intelligence cameras installed at 10,548 places in the city

यदि आप अयोध्या में उद्दंडता करने की सोच रहे हैं तो अभी से कान पकड़कर बोल दीजिए ‘ना बाबा ना’। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है, जिससे बच पाना आसान नहीं है। जिले के 10,548 स्थानों पर लगे खुफिया कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी हो रही है। खुराफातियों को पता भी नहीं चलेगा कि वे कहां से देखे जा रहे हैं। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की सुरक्षा और अहम हो गई है। इसके लिए गृह विभाग ने ऐसी तैयारी है कि अशांति फैलाने वालों के मंसूबे तार-तार हो जाएंगे। चाक-चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र जवान तो मुस्तैद रहेंगे ही, तीसरी आंख की निगाह भी सर्वत्र रहेगी। इसे लेकर पुलिस ने पहले से ही तैयारी की थी, जो अब अधिक सार्थक सिद्ध हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand