राम मंदिर की तर्ज पर मेरठ में दो देवालय बन रहे हैं। इन मंदिरों में अयोध्या की तरह 22 जनवरी को मूर्ति स्थापना होगी।

अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इसी की तर्ज पर मेरठ में भी दो मंदिरों में मूर्ति और कलश स्थापना 22 जनवरी को होगा। सरस्वती लोक स्थित जागेश्वर धाम मंदिर और मेहताब स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर को भी नागर शैली में तैयार किया गया हैं। इसमें द्रविड शैली और बैसर शैली का भी कुछ अंश देखा जा सकता है। विशाल मुख्य द्वार के साथ मंडप, अर्धमंडप शामिल हैं।