राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है। इसका निर्माण गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदार्थों के प्रयोग से महिला कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।

Ram Mandir: 51 KG incense sticks are being made in Ujjain for the consecration of Ram temple

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही है। उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है। इस अगरबत्ती को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अंगारेश्वर मंदिर में प्रज्वलित किया जाएगा। विधि अगरबत्ती प्रोडक्टस एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की स्फूर्ति योजना के अंतर्गत बनाए गए अवंतिका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित उपक्रम है। जिनके द्वारा रामघाटअंगारेश्वर मां शिप्रा किनारे उज्जैन नगर के प्रबुद्ध नागरिकों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 22 जनवरी 2024 को सुबह 51 किलो की अगरबत्ती का प्रज्वलन किया जाएगा। इसका निर्माण गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदार्थों के प्रयोग से महिला कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक दीप प्रज्वलित कर, यज्ञ-हवन कर एवं रंगोली बनाकर दीपावली सा भव्य वातावरण निर्मित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand