1. केदारनाथ मंदिर परिसर में लगभग पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। केदारनाथ में मंदिर परिसर से लेकर भैरव नाथ मंदिर, ध्यान गुफा सहित संपूर्ण क्षेत्र बर्फ से लकदक है। सभी रास्ते व पुनर्निर्माण कार्य स्थल भी बर्फ से ढके हुए हैं। जिस वजह से रुद्रप्रयाग जिले के पहाड़ी और नीचले इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड के बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि दिन में खिल रही धूप से ठंड से कुछ राहत मिल रही है।पैदल मार्ग पर भारी बर्फ जमीं होने से इस सप्ताह भीमबली में तैनात पुलिस टीम भी केदारनाथ का निरीक्षण नहीं कर पाई। इधर, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि टीम द्वारा बताया गया कि भीमबली से केदारनाथ तक पांच से छह फीट बर्फ जमी हुई है।इधर, डीएम मनुज गोयल ने बताया कि मौसम ठीक रहा तो पुलिस के साथ केदारनाथ का भ्रमण किया जाएगा, जिससे वहां के स्थिति का पता चल सके। मैदानी इलाकों में बुधवार को शीत लहर चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। वहीं, बुधवार को राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहा।देहरादून में सुबह धुंध और बादल छाए रहे, सुबह नौ बजे के बाद धूप निकली। यहां दिनभर मौसम साफ रहा। राज्य में सभी पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही धूप खिली रही। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ इलाकों में बुधवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। देहरादून में अधिकतम 19 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है।वहीं इन दिनों मौसम के कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के सभी इलाकों में सुबह शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लेकिन दिन में निकलने वाली धूप इतनी चटख है कि ज्यादा देर तक धूप में बैठना मुश्किल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand