24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन छह जनवरी से होगा। यह अनुष्ठान विशाल कलश यात्रा से प्रारंभ होगा। यह आयोजन नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए होगा।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है, जो छह जनवरी से नौ जनवरी तक आयोजित होगा। लक्ष्मीनगर, तीन इमली चौक में छह जनवरी से नौ जनवरी तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कारों का आयोजन किया जा रहा है। समन्वयक महेश आचार्य ने बताया कि 24 कुंडीय यज्ञ में छह जनवरी शनिवार को प्रात: नौ बजे से शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए विद्वजनों की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कलश यात्रा सदग्रंथ, व्यवसमुक्ति की उद्घोषणा के साथ यज्ञ स्थल से निकाली जाएगी। जो समीपस्थ क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई यज्ञ स्थल पर समाप्त होगी। सात जनवरी रविवार को प्रात: आठ बजे देव आह्वान एवं 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। 11 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस के सौजन्य से रखा गया है, जिसमें युवक-युवतियों को इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।