कुरुक्षेत्र। श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में पौष माह की कालाष्टमी के अवसर पर अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं अभिषेक किया। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि कालाष्टमी के दिन बाबा काल भैरव की पूजा का विधान है। बाबा काल भैरव भगवान शिव जी के रौद्र माने जाते हैं। इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन से दुख, दरिद्रता और परेशानियां दूर हो जाती हैं।