बन्नाखेड़ा (बाजपुर)। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अभियान शुरू कर दिया है।बृहस्पतिवार को स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता गांव बन्नाखेड़ा स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर पर एकत्र हुए। उन्होंने श्रीराम दरबार और कीर्तन मंडली के साथ गांव में प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर इटव्वा रोड, बैलपड़ाव रोड, बरहैनी रोड, केशोवाला रोड सहित गांव के गली-मोहल्लों से होकर पुनः मंदिर में आकर संपन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ता रामभक्तों ने लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या धाम में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। साथ ही दीपावली मनाने का आह्वान किया।