परिषद के पदाधिकारी संस्थाओं के प्रमुखों से आग्रह कर रहे हैं कि वह 22 जनवरी को अपने मठ, आश्रम, मंदिर, जैन स्थानक, आर्य समाज और गुरुद्वारे में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन-कीर्तन करें।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से राजधानी निवासियों से जोड़ने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने धार्मिक संस्थाओं की शरण ली है। परिषद के पदाधिकारी संस्थाओं के प्रमुखों से आग्रह कर रहे हैं कि वह 22 जनवरी को अपने मठ, आश्रम, मंदिर, जैन स्थानक, आर्य समाज और गुरुद्वारे में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन-कीर्तन करें। इसके अलावा टेलीविजन या फिर एलईडी स्क्रीन लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को दिखाए। शंखध्वनि, घंटानाद, आरती और प्रसाद वितरण करें। परिषद के अनुसार, पदाधिकारी अब तक करीब पांच हजार संस्थाओं से संपर्क कर चुके हैं। 10 जनवरी तक सभी संस्थाओं से संपर्क करने का कार्य पूरा कर लेंगे। पदाधिकारी संस्थाओं के प्रमुख से आग्रह कर रहे हैं कि वह कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केंद्रित रखें। मंदिर में भजन-कीर्तन, आरती, पूजा और श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप कराए। इसके अलावा हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ भी कराया जा सकता है। पदाधिकारी 22 जनवरी को सूर्यास्त के बाद लोगों से घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाने और दीपमाला सजाने का भी आग्रह कर रहे हैं।