कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा और संघ से जुड़े 17 जिलों के सभी मंदिरों, चौराहों, बस अड्डों में भंडारे होंगे। भाजपा और संघ का कहना है कि 22 को दिवाली जैसा उत्सव होगा। ऐेसे में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोई भूखा न रहे और किसी भी कोने में अंधियारा न रहे।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में सवा लाख भंडारों का आयोजन होगा। अकेले कानपुर में करीब 10 हजार भंडारे सुबह से देर शाम तक चलेंगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठनों की ओर से व्यवस्था की जाएगी। एक दिन पहले संघ और भाजपा पदाधिकारियों की इस संबंध में अलग-अलग बैठक हुई, जिसमें कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा और संघ से जुड़े 17 जिलों के सभी मंदिरों, चौराहों, बस अड्डों में भंडारे होंगे। भाजपा और संघ का कहना है कि 22 को दिवाली जैसा उत्सव होगा। ऐेसे में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोई भूखा न रहे और किसी भी कोने में अंधियारा न रहे। इसके लिए बिजली की रोशनी के साथ ही दीपक भी जलाए जाएंगे। इस संबंध में भाजपा और संघ की ओर से मंडल व विभाग स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई जा रही हैं। भाजपा की ओर से क्षेत्रीय, जिला पदाधिकारियों के साथ सभी सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को इसमें प्रमुख जिम्मेदारी निभाने का निर्देश मिला है।