पुरोला। रामा सिराईं पट्टी के भद्राली गांव में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने थात माता, पांडव मंडाण व मात्री पूजन के साथ रघुनाथ महाराज देव डोली के सानिध्य में गांव की चारों दिशाओं में रक्षा सूत्र बांधा गया। रवाईं क्षेत्र के गांव-गांव में थात माता की यह विशेष पूजा-अर्चना हर पांच वर्षों में एक बार सुख-शांति व समृद्धि के लिए किया जाता है। अंतिम दिन खेतों की मिट्टी, पारंपरिक कृषि यंत्रों व औजारों की पूजा की जाती है। पंडित बिपिन उनियाल ने बताया कि थाती पूजा हर पांच वर्षों में होती है। थाती पूजन में बंनाल क्षेत्र से रघुनाथ महाराज की डोली भी पूरे गांव से ढोल व नगाड़ों के साथ यज्ञ पूजन में शामिल होती है।