बड़कोट। जय हो ग्रुप ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को भरते हुए डामरीकरण किए जाने की मांग की। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र ही राजमार्ग पर डामरीकरण नहीं करने पर विभाग का घेराव कर धरना देने की चेतावनी दी गई। पोलगांव से राड़ी टॉप के आगे व राना चट्टी और फूल चट्टी के बीच बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि यमुनोत्री धाम दर्शन को लगभग पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य और केंद्र के उच्च अधिकारी एनएच 94 की बदहाल स्थिति से रूबरू हुए।