लालढांग लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति की ओर से 13 जनवरी से क्षेत्र के प्रसिद्ध मां काली मंदिर मैदान में तीन दिवसीय गेंद मेले (गिन्दी कौथिग) का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की शुरुआत क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व की गई थी, जो अब प्रसिद्ध हो चुका है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों की ओर से खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में चरखी, खिलौने, बर्तन, चूड़ी, बिंदी आदि दुकानों के साथ ही खाद्य पदार्थों की दुकानें भी सजेंगी। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र घरेलू आवश्यकता के सामान की दुकानें होती हैं। साथ ही मेले में गेंद के लिए दो टीमों का जबरदस्त मुकाबला मां काली मंदिर के मैदान में होगा। लालढांग लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति के सचिव हरिमोहन रावत ने बताया कि मेले के लिए गेंद यमकेश्वर व दुगड्डा ब्लाक की थल नदी से लाई गई है। गिदोडू फल से बनी यह गेंद 10 से 15 किलो बजन की है। इससे खेलने के लिए दो टीमें बनाई जाती हैं। टीम गेंद पकड़े व्यक्ति को धकेलते हुए अपने पाले में लाती है। विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाता है।