मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान को संकट मोचन माना गया है। प्रभु श्रीराम की कृपा पाने के लिए हमें हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए। इनकी आज्ञा के बिना कोई भी श्रीराम तक पहुंच नहीं सकता है। मान्यता है कि हनुमानजी का नाम लेते ही जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और भक्त को किसी बात का भय नहीं सताता है। बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हनुमानजी के पथ पर चलने वालों को कोई भी संकट नहीं मिलता है। कलयुग में इस धरती पर हनुमान जी सशरीर मौजूद हैं और अपने भक्तों की परेशानियों को सुनते हैं। हनुमानजी की पूजा तो पूरे देश में की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आठों सिद्धियों और नौ निधियों के दाता का दक्षिण भारत के कर्नाटक से गहरा संबंध है? चलिए जानते हैं हनुमानजी का कर्नाटक से क्या संबंध है…
अंजनी पर्वत एक ऊंचा पहाड़ है। इस पहाड़ के ऊपर महाबली हनुमान का एक मंदिर है, जहां अखंड पूजा चलती रहती है और लगातार हनुमान चालीसा पढ़ी जाती रहती है। मान्यता है कि कभी यहां वानरों की राजधानी हुआ करती थी। यहां पहुंचने वाला हर शख्स इसे देखकर चमत्कार ही समझता है।
भगवान हनुमान भक्तों के लिए संकटमोचन कहे जाते हैं। इनकी पूजा करने वाले भक्तों को हनुमान जी के साथ ही भगवान राम, शिवजी और शनि देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि शनि की साढ़े साती और ढैय्या से पीड़ित लोग अगर हनुमान जी पूजा करें तो उन्हें इससे राहत मिलती है। साथ ही मंगल दोष भी दूर होता है।