चित्रकूट के भक्त ने बाबा महाकाल को रजत आभूषण अर्पित किया। 2,120 ग्राम चांदी का मुकुट और कुंडल भगवान को चढ़ाया।

Baba Mahakal Temple Ujjain Devotee of Chitrakoot offered silver jewelery to Mahakal

उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से पधारे अमित द्विवेदी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि सचिन शर्मा की प्रेरणा से एक नग चांदी का मुकुट, दो नग चांदी के कुंडल और एक नग बड़ा चम्मच भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया, जिसका कुल वजन 2120 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई व दानदाता का सम्मान किया गया। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्न क्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी-पुजारी-पुरोहितों-मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand