गुरुग्राम। अयोध्या से आए निमंत्रण रूपी पवित्र अक्षतों को घर-घर तक पहुंचाने का अभियान सोमवार से शुरू हो गया। भगवान श्रीराम का चित्र, संपर्क पत्रों के साथ राम भक्तों ने गुरुग्राम में घर-घर जाकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण देकर अभियान का श्रीगणेश किया।
इससे पहले नए गुरुग्राम में सेक्टर-49 और सेक्टर 50 मे कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा निरवाणा कंट्री से शुरू होकर साउथ सिटी-2 होती हुई, टूडेज ब्लोसम-1 पर समाप्त हुई। कलश यात्रा के दौरान राम भक्तों मे असीम उत्साह दिखा। यात्रा के मार्ग मे निरवाणा कंट्री के पांच ब्लाक, साउथ क्लोस, नोर्थ क्लोस, साउथ सिटी-2 के 13 ब्लॉक ( ए-1, ए, बी, सी, डी, डी-1, ई, एफ, जी, एच, एच एक्सटेंशन, क्यू-1) फरैसको, सीसपाल विहार, एसएस पैलाडिएन, एम-2के ओरया, और टूडेज ब्लोसम में यात्रा पहुंची। गुरुग्राम गांव, दयानंद कालोनी से भी राम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा निकाली और बस्तियों में अक्षत कलश वितरण करने को दिए। इस यात्रा का मौजीवाला कुआं रोड पर स्थित छोटा पार्क के पास स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
