शोभा यात्रा में राम मंदिर की झांकियां भी होंगी और जगह-जगह व्यापारी शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके अलावा 22 जनवरी को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर अयोध्या का पूरा आयोजन दिखाया जाएगा।

Delhi s Sadar Bazaar will remain illuminated from 16 to 22 January in celebration of Pran Pratistha ceremony

अयोध्या में जन्मभूमि पर बनाए जा रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सदर बाजार की सभी मार्केट को 16 से 22 जनवरी तक रोशनी से जगमग किया जाएगा। वहीं 15 जनवरी की रात सभी मार्केट को सजाया जाएगा। यह सजावट 22 जनवरी तक रहेगी। इसके अलावा 16 जनवरी को बाजार में राम शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।सदर बाजार में 16 जनवरी को विशाल राम शोभा यात्रा 12 टूटी से चलकर विभिन्न मार्केट में होते हुए 12 टूटी चौक पर ही खत्म होगी। इस दौरान व्यापारी अपनी बाइक, स्कूटर व गाड़ियों के साथ शामिल होंगे। शोभा यात्रा में राम मंदिर की झांकियां भी होंगी और जगह-जगह व्यापारी शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके अलावा 22 जनवरी को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर अयोध्या का पूरा आयोजन दिखाया जाएगा। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand