धर्मनगरी में लोगों ने सुरमयी शाम के साथ वर्ष 2023 को विदा किया। गंगा की नीलधारा के तट पर सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर परिसर में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार जुटे। उन्होंने भजन संध्या के दौरान स्वर लहरियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देश के कई हिस्सों से आए लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और धार्मिक उत्सव में साल का आखिरी दिन बिताया।  दक्षिण काली पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के तृतीय दीक्षा सन्यास समारोह की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन किया गया। इसमें भोजपुरी कलाकार पवन सिंह व अन्य साथी कलाकारों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी। पवन सिंह ने अपने भजन माई डोली चढ़ी चलेलीं सेवक घरवा, अचरा जे माई के मिले आशीर्वाद.., तेरे दर पे ओ मेरी मैया तेरे दीवाने आए हैं.., भर दे झोली मैया भोली… आदि भजनों से लोगों को विभोर कर दिया। पूर्वांचल और बिहार के निवासी युवाओं ने पवन सिंह के कार्यक्रम के वीडियो बनाए। भाषाई स्तर पर पवन सिंह के गीत को समझने वाले कार्यक्रम के अंत तक थिरकते रहे। इस दौरान देश के कई प्रांतों के वीवीआईपी, अकाल तख्त के ज्ञानी, अखाड़ों और आश्रम के स्वामी, आचार्य, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand