अंबाला। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में राम भक्तों को आमंत्रित करने के लिए पूजित अक्षत शिव मंदिर मतीदास नगर में शोभायात्रा के साथ पहुंचे। रमेश जोशी मठ मंदिर आयाम सह प्रमुख विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रांत ने बताया कि शिव मंदिर में पूजित अक्षत का कलश स्थापित किया गया है। सुबह-शाम आरती के साथ श्रद्धालु उनकी पूजा अर्चना कर सकेंगे। इससे पहले शिव मंदिर के प्रधान प्रवेश सोबती, सुशील जोशी, हरीश दत्ता, जयकुमार, समीर गुप्ता, तिलकराज जोशी, राजेंद्र शर्मा, राजीव जैन पूजित अक्षत लेने के लिए सनातन धर्म मंदिर अंबाला छावनी पहुंचे। वहां श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यहां मंदिर के पुजारी ने सभी से पूजित अक्षत कलश की पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद राम भक्त गाड़ियों के काफिले से पूजित कलश लेकर भगवा ध्वज लहराते हुए शिव मंदिर मतीदास नगर में पहुंचे। एक से 15 जनवरी तक अंबाला छावनी के प्रत्येक घर में पूजित अक्षत पहुंचाए जाएंगे। 22 जनवरी को सभी राम भक्तों ने पांच दीपक अवश्य जलाने हैं।