30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री आ रहे हैं। वह नवीन एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको देखते हुए नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। 29 दिसंबर की रात 12 बजे से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

अयोध्या में पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए 29 दिसंबर की रात 12 बजे से रूट डायवर्ट किया गया है। लखनऊ जाने वाले वाहन हाईवे से नहीं जा पाएंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन जारी रहेगा। मगहर के दुर्गा मंदिर से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। सीओ यातायात केशवनाथ ने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री आ रहे हैं। वह नवीन एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको देखते हुए नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। 29 दिसंबर की रात 12 बजे से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। लखनऊ जाने वाले वाहनों को मगहर होते हुए भेजा जाएगा। बताया गोरखपुर से आने वाले वाहन दुर्गा मंदिर मगहर से सिद्धार्थनगर होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।

मेंहदावल बाईपास चौराहा से बखिरा से सिद्धार्थनगर होते हुए वाहन जाएंगे। साथ ही मेंहदावल बाईपास से धनघटा से बिड़हरघाट होते हुए वाहन जाएंगे। एनएच पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand