महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल शिवलिंग क्षरण की जांच करने के लिए आई ASI और GSI की टीम ने सर्वे किया। टीम ने शिवलिंग के साथ ही महाकाल मंदिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और नागचंद्रेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया।

Mahakal Mandir Ujjain ASI-GSI team reached Mahakaleshwar temple surveyed the sanctum sanctorum

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के शिवलिंग का कहीं क्षरण तो नहीं हो रहा है। इसी की जांच करने मंगलवार को एएसआई और जीएसआई की टीम महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थी। जहां टीम के सदस्यों ने धागे से बाबा महाकाल के शिवलिंग की गोलाई नापी और यंत्रों से शिवलिंग के क्षरण की जांच की गई।टीम के अन्य सदस्यों ने अलग-अलग तरीके से शिवलिंग के अनगिनत फोटो भी लिए। यह जांच यही नहीं रुकी, टीम के सदस्य महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाने के साथ ही भगवान श्री नागचंद्रेश्वर और श्री ओमकारेश्वर महादेव के गर्भगृह में भी पहुंचे और यहां भी यह पता किया कि पूजन-अर्चन से कहीं शिवलिंग का शरण तो नहीं हो रहा है।

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग क्षरण को रोकने के लिए एएसआई और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की आठ सदस्यीय टीम उज्जैन पहुंची। टीम ने बाबा महाकाल के शिवलिंग, महाकाल मंदिर के गर्भगृह, मंदिर के शीर्ष भाग पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और नागचंद्रेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। यहां मजबूती को लेकर बारीकी से जांच की गई।
जांच टीम के प्रमुख रामजी निगम ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर टीम यहां आई है, जिनके द्वारा पूरे महाकाल मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस टीम में दिल्ली और भोपाल के चार प्रमुख सदस्य मौजूद हैं। उनके साथ ही सहयोगी के रूप में चार सहायक सदस्य भी साथ आए हैं, जो की समीक्षा करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर इसे सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand