कैथल। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तहत 48 कोस के अंर्तगत आने वाले नए तीर्थों में सिसला धाम के शामिल होने पर श्याम प्रेमियों व वीर बर्बरीक श्याम तीर्थ समिति के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है। माना जा रहा है कि अब इस तीर्थ का विकास तेजी से हो सकेगा। सिसला धाम के कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केबीडी) में आने की सूचना मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने सिसला धाम परिसर में बाबा श्याम जी का कीर्तन किया और उनके भजनों पर झूमे।
गौरतलब है कि वीर बर्बरीक ने जहां पर भगवान कृष्ण को शीश का दान दिया था, वह भूमि सिसला धाम कहलाती है। वीर बर्बरीक ही बाबा श्याम कहलाते हैं।
सरकार के फैसले के बाद समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि वह वीर बर्बरीक श्याम तीर्थ केबीडी के अंतर्गत आए, इसके लिए बीते चार साल से प्रयासरत थे। बाबा श्याम की कृपा से नववर्ष से पहले ही केबीडी बोर्ड ने तीर्थ को अपने अंतर्गत आने की घोषणा की है।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस खुशी के उपलक्ष्य में सिसला धाम में तीन दिन तक बाबा के धाम पर कीर्तन व भजन गाकर खुशी मनाई गई। नववर्ष पर भी बाबा के धाम पर कार्यक्रम किया जाएगा। श्याम बाबा का कीर्तन के साथ सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ खुशी मनाएंगे।
महाभारत कालीन है सिसला धाम