उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई के आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। इसके लिए एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एसपी मोहित हांडा, डीसी उत्तम सिंह, एसपी हांसी एसपी मकसूद अहमद ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Vice President Jagdeep Dhankhar on Hisar visit, Will attend wedding of MLA Bhavya Bishnoi and Pari Bishnoi

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को हिसार दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई के आशीर्वाद समारोह में आदमपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा सिरसा रोड स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद केंद्र का निरीक्षण कर वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थलों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। उनके कार्यक्रमों को लेकर कुछ रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।

वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। उनके दौरे के मद्देनजर सोमवार को पुलिस ने आदमपुर क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही को सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक बंद कर दिया है। रिहर्सल के दौरान एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एसपी मोहित हांडा, डीसी उत्तम सिंह, एसपी हांसी एसपी मकसूद अहमद ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

आदमपुर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को पुलिस की ओर से तय की गई ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करना होगा। हिसार से आदमपुर तक रोड पर कोई भी वाहन चालक के वाहन खड़ा करने पर उसे क्रेन के माध्यम से उठा लिया जाएगा। राजस्थान की तरफ से आदमपुर होते हुए हिसार व अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन चालक आदमपुर न आते हुए किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। हिसार से अग्रोहा होते हुए आदमपुर जाने वाला मार्ग भी बाधित रहेगा। वाहन चालक इस रूट का प्रयोग न करें। पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट के समय आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand