गौतमबुद्ध नगर के पानी में घुला फ्लोराइड, खोखली कर रहा हड्डियां
– सीजीडब्ल्यूए की रिपोर्ट में मानक से अधिक मिला जिले में फ्लोराइड
– जिले में 70 फीसदी पीने के पानी की निर्भरता भूगर्भ जल पर बनी हुई
मांस पेशियों तक को बना रहा कमजोर
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रदीप का कहना है कि फ्लोराइड का सबसे खराब असर दांतों और हड्डी पर ही होता है। डेंटल फ्लोरोसिस, बोन फ़्लोरोसिस सबसे सामान्य बीमारियां हैं। इसके अलावा अर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस की भी शिकायत इससे हो जाती है। इसकी वजह यह है कि फ्लाेराइड की मात्रा बढ़ने पर कैल्शियम और विटामिन डी की मांग बढ़ जाती है। इसके अलावा मांस पेशियां भी फ्लोराइड की मौजूदगी कमजोर बनाती है। लंबे समय तक सेवन कैंसर का भी कारण बन सकता है।