माघ मेला 2021 के पहले मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति के मद्देनजर मेला क्षेत्र में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इसके तहत बुधवार से अगले तीन दिनों तक मेला क्षेत्र में चिकित्सीय व प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध मंगलवार रात एक बजे से शुरू हो गया है जो 15 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।