अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामलला पीले रंग के वस्त्र धारण करेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला और भाइयों व हनुमान जी के लिए नए वस्त्र तैयार करवाए जा रहे हैं। ये वस्त्र अयोध्या के प्रमोदवन निवासी शंकर लाल बना रहे हैं। शंकर लाल का परिवार तीन पीढि़यों से रामलला के लिए वस्त्र बनाता आ रहा है।