रुद्रपुर। रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से मिलकर काठगोदाम-हल्द्वानी से वाया रामनगर, काशीपुर, बाजपुर गदरपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, किच्छा, नानकमत्ता, सितारगंज, खटीमा तक मेट्रो ट्रेन संचालित करने की मांग का पत्र सौंपा। बताया कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राज्य हैं।
स्थानीय जनता लंबे समय से काठगोदाम-हल्द्वानी से इन जगहों पर मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग कर रही है। यदि मेट्रो ट्रेन का संचालन होता है तो तराई क्षेत्र की आबादी इससे लाभान्वित होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रुद्रपुर शहर एवं सितारगंज में सिडकुल स्थित होने से पर्वतीय, तराई और देश के अन्य क्षेत्रों के लोग वहां पर कार्य करते है। लेकिन वहां पर कार्यरत श्रमिकों और अधिकारियों को बस या अन्य माध्यमों से जाना पड़ता है जिससे समय और खर्च भी अधिक होता है। यदि मेट्रो ट्रेन का संचालन होता है तो सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल में जाने में काफी सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन को संचालित करने की मांग की है।