अंबाला। शहर के सेक्टर सात स्थित नीलकंठ मंदिर से विश्व हिंदू परिषद ने शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली। इसमें अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भ गृह में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण देने के लिए अक्षत पत्रों को साथ लिया। विहिप के पदाधिकारी कलश यात्रा में विभिन्न मंदिरों से होते हुए पूजित अक्षत यानि पीले चावल और राम मंदिर से जुड़ी जानकारी के पत्र लेकर बब्याल स्थित भगत जी मंदिर में पहुंचे। उन्होंने यहां कलश स्थापित किया।
विश्व हिंदू परिषद की हरियाणा इकाई ने प्रत्येक जिले के प्रखंड और खंड स्तर पर कलश स्थापना के कार्यक्रम को गांव-गांव में पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है। अंबाला जिले के लगभग दो लाख परिवारों तक निमंत्रण के रूप में अक्षत पत्र पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
इस दौरान पदाधिकारी व अन्य लोग छावनी के टांगरी बांध स्थित रविदास मंदिर और काली माता मंदिर पहुंचे। इसके बाद भगत जी मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस मंदिर में यह अक्षत 30 दिसंबर तक स्थापित रहेंगे। इसके बाद एक जनवरी से 15 जनवरी तक लोगों के घर-घर जाकर राम मंदिर के कार्यक्रम में चलने को न्योता दिया जाएगा।
राम मंदिर संघर्ष से जुड़े कार सेवक मदन लाल शर्मा और रतन लाल को सम्मानित किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अजैब सिंह राणा, भुवनेश, उपाध्यक्ष भीम सिंह राणा, रमेश जोशी , राजन ,अमर सिंह, नरेंद्र राणा, डिंपल राणा, सरला सिंह, मुकेश डागर, अनीता, संतोष, संगीता और बब्याल निवासी महिलाओं ने भाग लिया।