इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद ने महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में पूज्य साधुओं व उनके चालक की अत्यंत दु:खद व निर्मम हत्या की घटना को एक हिन्दू विरोधी सुनियोजित षडयन्त्र बताया
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने पालघर में मारे गए संतो के लिए सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आह्वान किया है. कल यानी मंगलवार को आरती के समय देशभर के मंदिर, मठ, आश्रमों में आरती के समय दीप जलाकर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया गया है. संत समाज, पुजारी जो जहां हैं वंहा दीप जलाएंगे और संतो की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.
बता दें, इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद ने महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में पूज्य साधुओं व उनके चालक की अत्यंत दु:खद व निर्मम हत्या की घटना को एक हिन्दू विरोधी सुनियोजित षडयन्त्र बताया. विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि घटना के अनेक चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे है. इनकी जांच व हत्यारों के साथ साथ षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही आवश्यक है. उन्होंने पूछा कि लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान 14 अप्रैल को गांव – गांव में बच्चे चुराने वाले गैंग की अफवाह किसने फैलाई? 3-4 दिन पहले ही आस-पास के क्षेत्र में मदद की सामग्री बांटने आये एक डॉक्टर तथा पुलिस अधिकारी के ऊपर हमला हुआ था.