अमृतसर 17 सितंबर (पूर्णिमा) अमृतसर की प्रसिद्ध भजन गायक रिंकू सांवरी की ओर से अपनी सुरीली आवाज में बंसी बोले राधे-राधे नाम की एल्बम का विमोचन महामंडलेश्वर मनकामेश्वर गिरी जी द्वारा करवाया गया। इस मौके पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने रिंकू सावरी को आशिर्वाद दिया। मंदिर श्री महाकाली गुफा वाला में हुए इस कार्यक्रम में रिंकू सांवरिया ने महामंडलेश्वर मनकामेश्वर गिरी जी महाराज का आभार व्यक्त किया वह कहा कि उनके मार्गदर्शन से ही आज वह इस मौके पर पहुंच सकी है। वही महामंडलेश्वर मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने रिंकू सांवरी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रिंकू सांवरी की आवाज में मां भगवती का वास है रिंकू सांवरी निकट भविष्य में और भी उन्नति को प्राप्त करेगी।