24 फरवरी पूनम-सनातन धर्म परिषद संस्था की ओर से श्री श्री महामंडलेश्वर श्री मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज जोकि श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं उनको सनातन धर्म परिषद न्यास की ओर से मठ मंदिर प्रबंधक महासभा भारत का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस घोषणा के बाद सनातन धर्म परिषद न्यास के पदाधिकारी श्री अवध बिहारी दास जी महाराज जी ने पूज्य महामंडलेश्वर श्री मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज को बधाइयां दी उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर की अध्यक्षता में मठ मंदिर की समस्याओं को दूर भी किया जाएगा और मठ मंदिर द्वारा सनातन का प्रचार होगा जिससे भारत विश्व गुरु बनेगा। वही महामंडलेश्वर मनकामनेश्वर गिरी जी महाराज ने विश्वास दिलाया कि उनकी संस्था ने जो उनपर विश्वास दिखाया है वह उस विश्वास को और आगे बढ़ाएंगे और मठ मंदिर को और मजबूत करेंगे मठ मंदिरों में आने वाली समस्याओं को भी दूर किया जाएगा उन्होंने कहा कि चाहे मंदिरों की व्यवस्था हो चाहे मंदिरों में पुजारियों की समस्या हो चाहे किसी भी तरह का कोई और समस्या हो सब समस्याओं को दूर किया जाएगा और मंदिरों को मजबूत किया जाएगा ताकि भारत विश्व गुरु बन सके