रेलवे और जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि माघ मेला में इस बार कोरोना काल के पहले वाली भीड़ रहेगी। दारागंज और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन माघ मेला क्षेत्र के काफी नजदीक है। पूर्वोत्तर रेलवे के दारागंज रेलवे स्टेशन की बात करें तो मुख्य सड़क से वह काफी ऊपर है।

Prayagraj News :  दारागंज रेलवे स्टेशन।

प्रयागराज में अगले वर्ष की शुरूआत में लगने वाले माघ मेले के दौरान दारागंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में यहां किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होगा। मेला अवधि में यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन भी मौनी अमावस्या पर यात्रियों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, प्रयागराज संगम से ट्रेनों का संचालन पहले की ही तरह रहेगा।

रेलवे और जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि माघ मेला में इस बार कोरोना काल के पहले वाली भीड़ रहेगी। दारागंज और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन माघ मेला क्षेत्र के काफी नजदीक है। पूर्वोत्तर रेलवे के दारागंज रेलवे स्टेशन की बात करें तो मुख्य सड़क से वह काफी ऊपर है। स्टेशन पहुंचने का रास्ता भी बेहद संकरा है। ऐसे में अगर माघ मेले के स्नान पर्व के दौरान वहां एकाएक भीड़ बढ़ती है तो वहां भगदड़ जैसी स्थिति होने के आसार हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 6 जनवरी 23 को पौष पूर्णिमा से 16 फरवरी 23 महाशिवरात्रि तक दारागंज रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों  के अलावा यहां अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधीन आने वाले प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी माघ मेले के सभी स्नानपर्व पर बंद करने पर जिला और रेलवे प्रशासन ने विचार विमर्श किया। अंत में तय हुआ कि सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन 21 जनवरी 23 को ही स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान यहां ट्रेनें तो चलेंगी, लेकिन उसमें बैठने के लिए यात्रियों को प्रयाग जंक्शन स्टेशन पहुंचना होगा।

मेला स्नान पर्व एक नजर में
स्नान पर्व        तिथि            दिन

पौष पूर्णिमा     06 जनवरी 2023     शुक्रवार
मकर संक्रांति     14 जनवरी 2023     शनिवार
मौनी अमावस्या     21 जनवरी 2023     बृहस्पतिवार
माघी पूर्णिमा     05 फरवरी 2023     रविवार
महाशिवरात्रि    16 फरवरी 2023     शनिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand