• 9 जनवरी (पूनम)_मजीठ मंडी स्थित ठाकुर द्वारा श्री राम मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मनोज जी महाराज पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से महामंडलेश्वर मनोज जी म्का स्वागत करके उन्हें आसन पर बिठाया गया। प्रवचन करते हुए महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज ने बताया कि सनातन परंपराओं में सबसे उत्तम है भागवत कथा जिसके श्रवण मात्र से ही प्राणी का जीवन सार्थक हो जाता है। लोगों को भागवत कथा के बारे में अवगत करवाते हुए महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज ने कहा कि जिस तरह सनातन बच्चे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं मात्र इन्हें कथाओं से उन्हें वापस धर्म पर लाया जा सकता है। गद्दी व्यास पर बैठे पंडित दीपक जी ने भी संगत को भागवत कथा से अवगत कराया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा का श्रवण किया। इस मौके पर विनोद पुष्करणा, राकेश कंबोज , अश्वनी शर्मा , अमरबीर सिंह , गौतम, सुमित रामदेव, रोहित रामदेव, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand