30 दिसंबर (पूनम) 23 से लेकर 25 दिसंबर तक रांची में हुए डीएवी नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में अमृतसर निवासी तन्मय शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मेडल अपने नाम किए। तन्मय के पिता सोमदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तन्मय शर्मा ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल 400 मीटर रिले और 400 मीटर फ्रीस्टाइल में कंपटीशन में भाग लिया जिसमें दो कंपटीशन में उसने ब्राउज़र मेटल और एक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी खुशी के मौके पर तन्मय शर्मा परम पूज्य मनकामनेश्व गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे।