अमृतसर 26 नवंबर (पूनम) अमृतसर के अंदरूनी गेट खजाना में स्थित मंदिर श्री महाकाली गुफा वाला में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मनोज जी महाराज का जन्म उत्सव एवं मंदिर स्थापना दिवस मंदिर कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस खुशी के मौके पर मंदिर परिसर में श्रीमती प्रेमा बहन जी सुंदर नगर वाले और संतोषी माता मंदिर शर्मा कॉलोनी से राजेश कौंडल जी पहुंचे जिन्होंने महाराज जी को बधाई दी इस मौके पर बंसी लाल एंड पार्टी ने मां भगवती का गुणगान करके को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह उत्सव पूरा 1 सप्ताह चला जो कि 25 नवंबर की रात को समाप्त हो गया उन्होंने बताया कि इस खुशी के मौके पर हर वर्ष मां भगवती का सुबह पूजन किया जाता है जिसके बाद शाम को भजन कीर्तन करके इस खुशी के मौके को विश्राम दिया जाता है।इस शुभ अवसर पर श्री दुर्गियाना कमेटी की प्रधान व पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांता चावला जी विशेष तौर पर मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने महाराज श्री को बधाई दी।