अमृतसर 21 नवंबर (पूनम)-अमृतसर गेट खजाना में स्थित श्री महाकाली गुफा वाला में मंदिर स्थापना दिवस और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मनोज जी महाराज का जन्मोत्सव मंदिर कमेटी की ओर से संतो के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी उपलक्ष में आज एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जोकि अमृतसर के विभिन्न विभिन्न बाजारों से होती हुई मंदिर में समाप्त हुई। इस पालकी यात्रा में मां भगवती को पालकी में विराजित करके सेवादारों की ओर से अलग-अलग बाजारों में शोभा ने यात्रा के रूप में चलाया गया जिसमें भारी संख्या में संगत ने हिस्सा लेकर मां भगवती के साथ इस यात्रा को संपूर्ण किया। विभिन्न बाजारों से होते हुए इस पालकी यात्रा का कई संगठनों और कई लोगों की ओर से स्वागत भी किया गया इस मौके पर मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।मंदिर कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर को शाम को 6:00 बजे सत्संग रहेगा 23 तारीख को सुबह रामायण जी के पाठ शुरू होंगे जो कि 24 तारीख को सुबह समाप्त होंगे 24 तारीख को शाम को मां के पक्के भजनों का सत्संग होगा जिसके बाद 25 नवंबर को सुबह हवन यज्ञ और रात को विभिन्न विभिन्न भजन मंडलियों की ओर से इस कार्यक्रम को समाप्ति दी जाएगी