अमृतसर 20 नवंबर( पूनम) इस्कॉन अमृतसर की ओर से बच्चों को सनातन पद्धति पद्धति से जुड़ने के लिए एक गुरुकुल ना निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन करने के लिए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मनोज जी महाराज को मुख्य अतिथि के रूप में इस्कॉन अमृतसर की ओर से आमंत्रित किया गया। जानकारी देते हुए इस्कॉन अमृतसर के पदाधिकारियों ने बताया कि इस गुरुकुल का नाम श्रीला प्रभुपाद गुरुकुल रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस गुरुकुल में बच्चों को हर प्रकार की शिक्षा दी जाएगी जिसमें मुख्य रुप से आधुनिक शिक्षा भी सम्मिलित है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ चूड़ियां रोड के नजदीक स्थापित इस गुरुकुल में बच्चों को आध्यात्मिक व भौतिक शिक्षा हर प्रकार की शिक्षा दी जाएगी ताकि बच्चे अपने सनातन पद्धति से भी जुड़े और आधुनिक शिक्षा पद्धति को ग्रहण करके उच्च स्थानों पर भी पहुंचे। इस मौके पर श्री इंदिरा अनुज दास महाराज जी ने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मनोज
जी महाराज का स्वागत किया। इस मौके पर श्री इंद्रानी दास ने महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज को उनके द्वारा स्थापित गौशाला के भी दर्शन करवाएं जिसमें नाना प्रकार की गौशाला आए हैं जिसमें गौ माता की सेवा की जाती है