अमर उजाला मां तुझे प्रणाम का आगाज आज रन फॉर यूनिटी के साथ हो हुआ। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मां तुझे प्रणाम मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच किलोमीटर के इस रन फॉर यूनिटी मैराथन के प्रथम तीन विजेताओं को अमर उजाला की ओर से सम्मानित किया गया।
रविवार को मां तुझे प्रणाम रन फॉर यूनिटी मैराथन अमर उजाला कार्यालय पटेलनगर से शुरू हुई और ट्रांसपोर्ट नगर, दून बिजनेस पार्क से वापस घूमकर अमर उजाला कार्यालय में खत्म हुई। कार्यक्रम के अन्तर्गत 400 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का अमर उजाला के यूनियट हेड डीडी जोशी ने पौधा देकर स्वागत किया। विशेष अतिथि दून डिफेंस ड्रिमर हरिओम चौधरी, डॉ जे.एस सचान क्रिकेट क्लब ऑफ देहरादून रूधी सचान का भी पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभम प्रजायती द्वारा किया गया।
अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत निकाली गई मैराथन में शहर के लोग उमड़ पड़े। युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।