शनिवार को माघ मेला क्षेत्र में अनंत श्री विभूषित ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शिविर का भूमि पूजन संपन्न हुआ।मुख्य रूप से लेटे हनुमान जी के महंत श्री आनंद गिरि जी महाराज श्री मनकामेश्वर मंदिर के प्रभारी ब्रह्मचारी श्रीधरानंद जी महाराज श्री उर्द्धवाचार्य आशुतोष जी महाराज अखिल भारतीय धर्म संघ के प्रतिनिधि, लवकुश जी महाराज, वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाब शंकर तिवारी, राज नारायण त्रिपाठी, संजय सिंह, अनूप त्रिपाठी, पीली कोठी आनंद त्रिपाठी, आचार्य दिवाकर दीक्षित, आचार्य विद्याकान्त पान्डे, आचार्य रामचंद्र शुक्ल, श्रीराम, हाईकोर्ट अधिवक्ता मनीष त्रिपाठी, प्रणब त्रिपाठी, विकास दुबे बहुत संख्या मैं शंकराचार्य जी के भक्त गण उपस्थित रहे
भूमि पूजन शंकरस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा किया गया। 21 आचार्य द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। भूमि पूजन के बाद ज्योतिष्पीठ एवं द्वारका शारदा पीठ की धर्म ध्वजा फहराई गई। उक्त जानकारी श्री शंकराचार्य शिविर प्रभारी सहजानंद ब्रह्मचारी जी द्वारा दी गई।