टीएचडीसी की पीपलकोटी विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से चारा पत्ती लेकर आ रही महिलाओं की पुलिस और सीआईएसएफ की महिला जवानों से तीखी झड़प हुई थी। पुलिस महिलाओं को जबरन वाहन में बिठाकर जोशीमठ थाने लेकर ले आई थी। इस दौरान महिलाओं के साथ एक बच्ची को भी हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई।

महिलाओं की पुलिस से झड़प

चमोली जिले के हेलंग में चारा-पत्ती विवाद में महिलाओं के साथ एक बच्ची को भी हिरासत में लिए जाने का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग की ओर से पुलिस अधीक्षक चमोली को पत्र लिखकर पांच अगस्त तक जवाब मांगा गया है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग की ओर से पुलिस अधीक्षक चमोली को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शिकायतकर्ता की ओर से इस मामले में जो आरोप लगाए गए हैं, वह अत्यंत गंभीर हैं।घटना वाले दिन पुलिस की ओर से महिलाओं के साथ एक डेढ़ साल की बच्ची को भी एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस वाहन में बिना दूध-पानी के बैठाया गया। जबकि उस बच्ची का कोई दोष नहीं था। शिकायतकर्ता की ओर से इस प्रकरण को गंभीरता से लेेते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण की ओर से पांच अगस्त तक जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand