मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के सीडी रेसियो (ऋण जमा अनुपात) को बढ़ाने के लिए बैंकर्स के साथ बैठक किया जाए। लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए और रोजगार मेला आदि लगाया जाए। जनपद के जीडीपी को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कमिश्नर को जीएसटी संग्रह की भी समीक्षा करने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विश्वविद्यालय, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के कार्यों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को अलग-अलग कमेटी बनाकर इन तीनों परियोजनाओं के कार्यों की जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा है।
मुख्यमंत्री, बुधवार को आयुक्त सभागार में गोरखपुर मंडल की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने देवरिया में जलनिकासी के कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर रवि कुमार एनजी को जांच कर जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया।
मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई थी। इसी तरह 200 करोड़ की लागत से बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अभी भी कुछ कार्य पूरे नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से इसके हैंडओवर की प्रक्रिया नहीं पूरी हो पा रही है। फिलहाल के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस ब्लॉक का कुछ हिस्सा लेकर सुपर स्पेशियलिटी सेवा संचालित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने इसकी जांच कराने के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया है।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आईजीआरएस व जन शिकायतों का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जाए। जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन दो घंटे जनसुनवाई करें और अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए संबंधित जनप्रतिनिधियों को निस्तारण से भी अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आकांक्षात्मक विकास खंडों की जानकारी भी दी जाए।