मौके से पुलिस को अमित विजेत्रा का आईडी कार्ड मिला। वह शनिवार को देहरादून से पौड़ी तहसील के सैंणी गांव स्थित घर के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा।

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर ब्यासी से एक किलोमीटर पहले देहरादून में कार्यरत एसबीआई के बैंक मैनेजर का शव गंगा से बरामद हुआ है। शव की पहचान अमित विजेत्रा, पुत्र जबर सिंह, निवासी कोलागढ़, देहरादून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमित दो दिन से लापता था।
ब्यासी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि अमित शनिवार को देहरादून से पौड़ी तहसील के सैंणी गांव स्थित घर के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। जांच में उसकी अंतिम लोकेशन ब्यासी के आस-पास मिली थी।
इसके बाद आस-पास सर्च अभियान चलाया गया तो एक कार गंगा में दिखी। तभी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई। कार में एक शव दिख रहा था। कार में कितने लोग सवार थे अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है।
मौके से अमित विजेत्रा का आईडी कार्ड मिला था। शव को खाई से निकालने के बाद परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी। परिजनों ने शव की शि