रामायण प्रचार समिति की ओर से तुलसी मानस मंदिर में 37 वां गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्री दर्शन महाविद्यालय, श्री वेद महाविद्यालय और भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों ने वेद मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर भ्रमण करती हुई मालवीय मार्ग, देहरादून रोड, क्षेत्र रोड, झंडा चौक, सुभाष चौक, भरत मंदिर से त्रिवेणी घाट पहुंची। उसके बाद यात्रा बैंडबाजों के साथ घाट रोड होते हुए रेलवे रोड से तुलसी मानस मंदिर पहुंची। पुष्पवर्षा के साथ जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया।

मंगलवार को तुलसी मानस मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव का मेयर अनीता ममगाईं, जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महाराज रामटेक पीठाधीश्वर अजय भैया, जगदीश प्रपन्नाचार्य, महंत प्रमोद दास, पंडित वेद प्रकाश मिश्रा, स्वामी विजयानंद सरस्वती, स्वामी अखंडानंद, स्वामी परमानंद ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया। मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया प्रात:काल व्यास पंडित वेद प्रकाश मिश्रा ने संगीतमय रामायण के पाठों का गुणगान किया। सांध्य कालीन में स्वामी कृष्णाचार्य की ओर से राम कथा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम के तहत समिति की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम, समाज में उत्कृष्ट कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण कोविड-19 के काल में अपनी विशेष सेवा के साथ गंगा सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर चंद्रवीर पोखरियाल, राजीव लोचन, मनमोहन, अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, मदन मोहन शर्मा, हरीश ढींगरा आदि शामिल थे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand